एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे चंद्रमा से कैसे वरदान पाएं. गुरुवार को शरद पूर्णिमा है, चंद्रमा गुरू की मीन राशि में है, धन, तेज बुद्धि और अच्छी सेहत का वरदान मिलेगा. शनि के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में शरद पूर्णिामा का संयोग बना है, चंद्रमा 16 कलाओं से युक्त होगा.