scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल बताएंगे नवरात्र की महिमा

एस्ट्रो अंकल बताएंगे नवरात्र की महिमा

मंगलवार को महाअष्टमी और महानवमी है,गुरू का पुनर्वसु नक्षत्र है,रामनवमी भी है, बहुत शुभ संयोग बना है. नवरात्र का व्रत रखने से और राम भगवान की पूजा करने से सफलता मिलेगी, हवन करने से , कन्या पूजन करने से फायदा होगा. राम परिवार और हनुमान जी की पूजा करन से लाभ होगा, धन-दौलत मिलेगा, परेशानियां दूर होंगी. स्नान करने के बाद पीले या नारंगी कपड़े पहनें, लाल कपड़ा बिछाकर सीता और राज जी की तस्वीर रखें, दीपक जलाएं चंदन की अगरबत्ती जलाएं, लाल गुलाब चढ़ाएं, सफेद मिठाई और सफेद फल चढाएं, मंभ जपें. इससे आपको फायदो होगा. 

Advertisement
Advertisement