एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे नवरात्रि के दूसरे मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान का वरदान कैसे देंगी. मंगलकार चित्रा नक्षत्र हैं, चंद्रमा हस्त नक्षत्र में है, पढाई में सफलता मिलेगी, मनोकामनाएं पूरी होंगी. मां को सफेद फूलों से पुष्पांजलि दें, केले चढ़ाएं, पंचमेवे और चावल की खीर बनाकर मां को भोग लगाएं, प्रसाद बांटे.