बच्चों के लिए पढ़ना जितना जरूरी है उतना खेलना भी. लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता और कुछ चाह कर भी पढ़ाई नहीं कर पाते. एस्ट्रो अंकल बताएंगे कि क्या करें अगर बच्चा पढ़ाई से मन चुराए.