एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे, दर्द की परेशानी क्यों होती है. कुंडली में दोष हो, शनि, राहु, केतु की बुरी दशा हो तो जोड़ों और हड्डियों का दर्द होता है. शनि की बुरी दशा होने पर पैर दर्द, कमर दर्द और घुटनों का दर्द होता है, मंगल दोष होने पर पेट में दर्द होता है. दूषित बुध की वजह से सिर में दर्द होता है, शुक्र के अशुभ होने पर महिलाओं को परेशानियां होती हैं. माथे पर तुलसी का लेप लगाएं, सुबह खाली पेट सेब खाएं, इलयची को दूध में डालकर पिएं, दही और चावल खाएं, सिर दर्द में आराम होगा.