scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: मोर पंख से नष्ट होगा दूर्भाग्य

एस्ट्रो अंकल: मोर पंख से नष्ट होगा दूर्भाग्य

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मोर पंख के चमत्कारिक उपाय के बारे में. कैसे मोर पंख आपकी जिंदगी से दुर्भाग्य को दूर कर देगा. आध्यात्मिक दृष्टि से मोरपंख बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मां सरस्वती, भगवान कृष्ण, महालक्ष्मी, इंद्रदेव कार्तिकेय और भगवान गणपति सभी को मोर पंख किसी न किसी रूप में प्रिय है. पौराणिक काल में भी महर्षियों ने  मोर पंख की कलम बनाकर बड़े-बड़े ग्रंथ लिखे हैं.  हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्मों में भी मोर पंख को काफी महत्वता दी गई है. मोर पंख  जिस स्थान पर होता है वहां बुरी शक्ति और प्रतिकूल चीजों का दुष्प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता है. ज्योतिष में मोरपंख को नवग्रहों का प्रतिनिधि माना गया है शुभ मुहूर्त में मोरपंख का प्रयोग करके बड़ी से बड़ी परेशानी खत्म हो सकती है. आपकी कुंडली के अशुभ ग्रहों की दशा महादशा के दुष्प्रभाव को मोर पंख के प्रयोग से कम किया जा सकता है.

Today Astro Uncle will tell you the miraculous remedies of peacock feather. Know how Peacock feather can keep misfortune away from you. Many of the God and Goddess also likes the peacock feather. Not only in Hindu religion, Peacock feather have got importance in other religions as well. Know more in Astro Uncle.

Advertisement
Advertisement