एस्ट्रो अंकल आज आपको बता रहे हैं कि धन लाभ के लिए छोटे-छोटे उपाय जिससे मिलेगी बड़ी राहत. रविवार को काली मिर्च के 11 दाने लेकर घर निकलें. इन काली मिर्च के दानों को अपने सिर के ऊपर से पांच बार वारकर चौराहे पर खड़े हो जाएं. दो काली मिर्च के दाने आगे, दो पीछे, दो दाएं और बाएं की तरह महालक्ष्मी की जय बोलकर फेंक दें. इसके बाद जय महालक्ष्मी करके तीन दाने आकाश की ओर उछाल दीजिए और फिर घर आकर पूजा पाठ करें. इससे आपको अचानक धन का लाभ होगा. देखिए पूरा वीडियो.....