एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे इंदिरा एकादशी की महिमा के बारे में श्राद्ध चल रहे हैं, अश्विन मास की इंदिरा एकादशी है, मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी, सबका कल्याण होगा. शास्त्रों में मां लक्ष्मी को इंदिरा के नाम से जाना जाता है, 5 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी है, ये आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी होती है.
Indira Ekadashi, the devotee who is keeping the vrat gets up early, takes a bath and starts a day.