एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे होली पर ग्रहों के संयोग के बारे में. शुक्रवार को सुबह 11:41 मिनट पर शुक्र का मीन राशि में प्रवेश है, उपाय से धन का लाभ मिल सकता है. शुक्र मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का दिन है, यह भगवान कृष्ण का भी दिन है, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.