एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे. गुरू बच्चों के लिए कारक ग्रह हैं, गुरू शत्रु राशि में है, बच्चों की सेहत खराब हो सकती है.12 सितंबर को गुरू तुला राशि में जाएगा, गुरू पहले से भी ज्यादा कमजोर हो जाएगा, सेहत को लेकर सावधान रहना पड़ेगा.