एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बीमारियों का ग्रह से क्या संबंध है. कुंडली में कोई ग्रह कमजोर हो, नीच का हो या शत्रु राशि में बैठा हो तो ग्रहों से जुड़ी बीमारियां हो जाती हैं. डिफ्षीरिया हो आखों में परेशानी हो, हाजमा ठीक नहीं रहता हो, गठिया, बीपी, नस संबंधी समस्या हो तो सूर्य कमजरो होता है.