एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे क्या है ग्रहों की दशा. गुरू तुला राशि में है, गुरू राहु के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, तुला राशि में मंगल का प्रवेश भी होगा, महासंकट योग बन रहा है. गुरू संतान का कारक होता है, गुरू और मंगल की युति हो रही है, संतान को कष्ट हो सकता है, पढ़ाई और सेहत पर बुरा असर हो सकता है.