एस्ट्रो अंकल आज आपको बातएंगे राजयोग के बारे में. ज्येष्ठ मास में राजयोग मिलेगा, मकान, गाड़ी का सुख मिलेगा, ऐश्वर्य मिलेगा, ज्येष्ठ मास में बुधादित्य राजयोग बना रहा है. सूर्य शुक्र के साथ वृषभ राशि में है, शनिवार की शाम को बुध भी वृषभ राशि में आ रहे हैं, वृषभ राशि में आ रहे हैं, वृषभ राशि में बुधादित्य राजयोग बनेगा. तुलसी और शहद का सेवन करें, लाल धागे में तुलसी की जड़ पहनें, पन्ना और माणिक्या का लॉकेट पहनें.