आज एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे सफला एकादशी की. सफला एकादशी पर हर कार्य की मुश्किल खत्म होगी. सफला एकादशी व्यक्ति के हर कार्य को सफल करने वाली मानी जाती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु के अच्युत रूप की पूजा की जाती है. सफला एकादशी का व्रत करने से और जरूरतमन्द लोगों को दान देने से हर कार्य सफल होने लगता है. सफला एकादशी के बारे में खास टिप्स और अपना दैनिक राशिफल जानने के लिए देखिए एस्ट्रो अंकल.
Today in Astro Uncle we will talk about the importance of Safala Ekadashi. How your problems will be sorted on Safala Ekadashi. Pandit Shrimani Sachin will tell us special tips for Safala Ekadashi. You will also get to know about your horoscope. Watch Astro Uncle.