पितरों से हमें प्रॉपर्टी मिलती है. खानदानी धन-दौलत मकान और धन इत्यादि हमें अपने पितरों से मिलता है. हमारे पितर हमें देकर चले जाते हैं. अगर व्यापारी हैं तो अपना व्यापार भी हमें ही सौंप जाते हैं. एस्ट्रो अंकल आपको बता रहे हैं अपने पितरों से मिली धन-दौलत व्यापार इत्यादि को दोगुना तिगुना करने के उपाय.