एस्ट्रो अंकल की इस पेशकश में देखिए कि शुक्रप्रधान दिन पर क्या करना चाहिए. सफेद तिल या दही चीनी खाकर काम करने जाएं, सब काम बनेंगे. शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की सूर्य सप्तमी हैं, सूर्य बलवान होंगे, मकर राशि में सूर्य और बुध का मिलन होगा, सूर्य सात लाभ देंगे.