एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बरसात में कैसे रखें अपना ख्याल. सूर्य और मंगल कर्क राशि में हैं, इस बार सावन में पांच सोमवार पड़े हैं, बारिश अधिक होगी, सेहत का ख्याल रखना पड़ेगा. बारिश में भीगने से बचना होगा, बारिश में भीग जाने पर बाल और शरीर को तुरंत पोछें, घर पहुंचने पर जरुर नहाएं. नारियल तेल या नीम के तेल से मालिश करें, तुलसी और छोटी इलायची का सेवन करें, तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पिएं.