एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बरसात में ग्रहों के संयोग के बारे में. 21 जून, गुरुवार को सूर्य जल राशि, कर्क राशि में प्रवेश करेगा, वर्षा ऋतु की शुरुआत होगी, 22 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा. बारिश की शुरुआत होगी, आंधी-तूफान के आने की संभावना भी है, इस बार कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश होगी.