एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे रंभा तीज पर कैसे होगा महाकल्याण. 16 जून, शनिवार को रंभा तीज मनाई जाएगी, सुहानिनों का यह बहुत बड़ा त्योहार है, इस दिन मां पार्वती का जन्म हुआ था. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखती हैं, शिव जी और मां पार्वती की पूजा करती हैं, पूजा पाठ से पूरे परिवार का भला होता है.