बालों से इंसान के स्वभाव, व्यक्तित्व और उससे जुड़ी बातें जान सकते हैं. अगर किसी का स्वभाव जानना हो तो सबसे पहले उसका बाल देखना चाहिए. जिनके बाल सीधे हों, वे सीधे और अच्छे स्वभाव के होते हैं. उनका सरल स्वभाव होता है, झूठ नहीं बोलते, छल-कपट नहीं करते और किसी को धोखा नहीं देते. ऐसे लोगों का इस साल भविष्य अच्छा होगा. किस्मत साथ देगी, धन दौलत और नई नौकरी मिलेगी. घुंघराले बाल वाले लोगों का जीवन उलझा होता है. इन्हें समझना आसान नहीं होता. ऐसे लोग वादा नहीं निभाते, किसी एक बात पर टिकते नहीं हैं.
From the hair, people can know the nature, personality and related things. If you want to know the nature of anybody, first of all, you should see his hair. Those whose hair is straight, they are straight forward and good nature. They have simple nature, do not lie, do not cheat anyone. Such people will have good future this year. Luck will be good, wealth and new jobs will be found. The life of people with curly hair is confused. It is not easy to understand Such people, do not keep promises, do not stick to any one thing.