एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे रिश्ते मधुर बनने का समय आग गया है. शुक्र तुला राशि में जा रहा है, झगड़े नहीं होंगे, प्यार बढ़ेगा, पति-पत्नी के रिश्ते अच्छे बनेंगे, धन-दौलत, का लाभ होगा, सुख और शांति आएगी. बुधवार को तुलसी की सात पत्तियां विष्णु जी और मां लक्ष्मी के मंदिर में चढ़ाएं, तुलसी की सात पत्तियां घर लाकर पूजा करें.