एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे रिश्तों को कैसे जोड़कर रखा जाए. आजतक परिवार टूटते जा रहे हैं, बुरे वक्त में साथ देने वाला कोई नहीं है, रिश्ते बिगड़ रहे हैं, झगड़े बढ़ रहे हैं. घर में सूर्य की पूजा करें, मंगलवार को हनुमान जी को प्रसाद का भोग लगाएं, सोमवार को शि मंदिर में दूध दान करें. शुक्रवार को महिला को पेठा दान करें, घर के पीछ या पार्क में वट वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करें, परिवार में एकता बनी रहेगी.