scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: ऋषि पंचमी पर सुधारें अनजाने में की गई ग‍लतियां

एस्ट्रो अंकल: ऋषि पंचमी पर सुधारें अनजाने में की गई ग‍लतियां

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे  ऋषि पंचमी की महिमा और महत्व के बारे में. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है. ऋषि पंचमी पर अनजाने में हुई गलतियों के लिए  क्षमा मांग कर व्रत विधान किया जाता है. ऋषि पंचमी पर सभी स्त्री-पुरुष जाने अनजाने में हुई गलती के लिए सप्त ऋषियों के लिए व्रत करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऋषि पंचमी पर अपने पितरों के नाम से दान  करके भी अपने रुके हुए कामों में सफलता मिल जाती है.  इस व्रत को करके घर मे सुख शांति समृद्धि बहुत आसानी से बढ़ जाती है.  

In this episode of Astro Uncle we will tell you about the significance of Rishi Panchami. On this day, people seek forgiveness for the mistakes they have done unintentionally. Donating things on this day in the name of your ancestors will help you get success in life. Watch video.

Advertisement
Advertisement