एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे सफला एकादशी पर होगा बच्चों का कल्याण. सफला एकादशी का व्रत रखने से बच्चे बुरी आदतों से बचते हैं, गलत रास्ते पर नहीं जाते हैं, 13 दिसंबर, बुधवार को सफला एकादशी है. बच्चे को सुबह पवित्र जल से स्नान करवाएं, विष्णु जी और बजरंगबली की पूजा करवाएं, लड्डु चढ़ाकर प्रसाद का सेवन करवाएं.