एस्ट्रो अंकल आज आपको खास टिप्स देने वाले हैं. शनिवार को कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है, दि्वपुश्कर योग भी है, मनोकामना पूरी होगी, सुख मिलेगा. शनि प्रदोष के दिन शिव जी की पूजा की जाती है. जल में दूध और शहद घोलकर 'ऊं नम: शिवाय' बोलते हुए शिवलिंग पर चढ़ाएं, बेलपत्र चढ़ाएं, नारियल चढ़ाकर प्रसाद बांटें. ऊं लोकनाथाय नम: का जाप करें, लाल धागा शिव जी को चढ़ाकर गले में पहनें.