एस्ट्रो अंकल आज आपको कई अहम जानकारी देंगे. शनिवार के दिन घर से काले तिल चबाकर जाएं, तो सभी काम बनेंगे. मूड अच्छा तो यादाश्त होगी अच्छी. तनाव से दूर रहें, छोटी,छोटी बातों पर गुस्सा ना करें, टेंशन ना लें, खुश रहें, पार्क में जाकर गहरी सांसे लें, सैर करें, खुसकर हंसे. पानी ज्यादा पिएं, सिर पर नारियल तेल से मालिश करें, किसी चीच को भूलने की संभावना हो तो उसे नोटबुक और डायरी में नोट कर लें.