एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बच्चों को कामयाब करने के उपाय. बच्चों का कमरा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए,बच्चों का स्टडी टेबल पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखें. टेबल पर क्रिस्टल की माला भी जरूर रखें, सुबह 4 बजे से 6 बजे तक पढ़ाई जरूर करें, शहद, बादम, अनार और तुलसी टेबल पर रखें.