एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे शनि दिलाएंगे शिक्षा में सफलता. शनिवार को अद्भुत संयोग बना है, बुद्धि का ग्रह बुध मार्गी हुआ है, पौष शनि पंचमी भी है. पंचमी तिथि की स्वामिनी मां सरस्वती होती है, बुध भी सीधी चाल रहा है, उपाय करने से पढ़ाई अच्छी होगी.