एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां मंगला कैसे करेंगी कल्याण. 31 जुलाई को साव का पहला मंगलवार है, सावन मास में पांज मंगलवार हैं, सबका कल्याण होगा, सबको शुभ फल मिलेगा. चिंताएं दूर होंगी, बच्चों की आयु लंबी होगी, जीवन सुखी होगा, बच्चों की पढ़ाई अच्छी होगी, नौकरी में लाभ मिलेगा. पति की आयु लंबी होगी, रोजगार में लाभ होगा, मंगलवार का व्रत रखें, मां की पूजा करें.