एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मार्गी शनि कैसे करेंगे धन-धान्य से मालामाल. साथ ही आपको बताएंगे मार्गी शनि से सभी राशियों पर क्या प्रभाव और दुष्प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्क राशि का कारक माना गया है. शनि हमारी नौकरी आजीविका तथा व्यापार को अपनी गति के द्वारा प्रभावित करते हैं. इनके मार्गी और वक्री होने का सभी पर प्रभाव या दुष्प्रभाव अवश्य पड़ता है. इसके अलावा अपने इस खास शो में हम आपको बताएंगे दैनिक राशिफल.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer Shiromani Sachin will tell you the effects of Shani Margi and how it will influence your zodiac sign. As per astrology, Shani Margi has a great influence on your life and it effects your job, business in a certain manner. Know more details in this video. Also, know the daily horoscope and good luck tips.