scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: शनि से कैसे पाएं सुखद विवाह का वरदान

एस्ट्रो अंकल: शनि से कैसे पाएं सुखद विवाह का वरदान

एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शनि कैसे देंगे सुखद विवाह का वरदान. यदि जन्म कुंडली में शनि मेष राशि मे बैठकर सप्तम भाव पर अपनी नजर डालें. सप्तम भाव का स्वामी नीच के शनि से दृष्ट हो तो शनि विवाह होने में विलंब करवा देते हैं.  सप्तम भाव का स्वामी और विवाह का कारक शुक्र शुभ भावों में ना होने के कारण भी विवाह होने में विलंब करते हैं. मजदूरों का हक मारने और किसी का पैसा जमीन जायदाद हड़पने पर शनि रुष्ट हो जाते हैं और विवाह में विलंब करवाते हैं.  लग्न भाव पर नीच के शनि की दृष्टि होने से स्वास्थ्य में कमी आती है और विवाह होने में बाधा होती है.

In this episode of Astro Uncle, we will tell how Shani will bless you with a happy marriage. We will enlighten you about Shani in this episode. Lord Shani is the most feared God. Also, we will tell when Lord Shani causes a delay in your marriage.

Advertisement
Advertisement