एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे शनि प्रदोष से आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं. शनि प्रदोष पर शिव जी और शनि देव की पूजा करें, पैसे और प्यार के मामलों में लाभ मिलेगा, नया काम शुरू करने से लाभ होगा. इस दिन व्रत रखें, शिव जी और शनि देव की पूजा करें, शनिवार को सावन मास की त्रयोदशी तिथि है. शिव जी को काले तिल वाला जल चढ़ाएं, शिवलिंग का शहद, दूध और जल से अभिषेक करें, शनि देव को लड्डू और तिल का तेल चढ़ाएं. शिव जी और शनि देव को गुलाब चढ़ाएं, शिव जी और शनि के मंत्रों का जाप करें.