एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शनि कृपा से कैसे होंगे मालामाल. 15 मई, मंगलवाल को अच्छा संयोग बना है, शनि की कृपा मिलेगी, धन लाभ होगा, मंगलवार को ज्येष्ठ अमावस्या है. इसे भौमवती अमावस्या भी कहते हैं, इस दिन शनि जयंति है, शनि धनु राशि में वक्री हैं. मंगल उच्च का है, धन लाभ होगा, झगड़े खत्म होंगे, सुख और शांति आएगी, कर्ज खत्म होगा, नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी.