एस्ट्रो अंकल से जानें कैसे करें तेज बुद्धि, दिमाग का सही इस्तेमाल करने से सफलता मिलेगी, काम में सही मैनेजमेंट करना जरूरी है. पढ़ाई, नौकरी, बिजनेस में समय के अनुसार काम करना जरूरी है, काम में सफलता के लिए दिमाग का सही इस्तेमाल जरुरी है. सुनोयोजित तरीके से काम ना करने से तनाव हो जाता है, परेशानी होती है, नकारात्मकता आती है. बीमारियां हो सकती हैं, बुध, चंद्रमा और गुरू कमजोर हो तो बुद्धि कमजोर हो जाती है.