एस्ट्रो अंकल में आज जाने कैसे कैसे शिवरात्रि के दिन मिलेगी समृद्धि. शिव जी की पूजा से दांपत्य सुख मिलेगा, पति की आयु बढ़ेगी, धन का लाभ होगा. 24 फरवरी, शुक्रवार को त्रयोदशी है,रात को 9:39 मिनट चतुदर्शी है, शुक्र उच्च का है, धन और दांपत्य का सुख मिलेगा. इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, गरुड़ पुराण के अनुसार, इस दिन शिव जी का जन्म हुआ था. शिवरात्रि का व्रत रखने से, शिव जी की पूजा करने से शिव जी प्रसन्न होंगे, मनोकामनाएं पूरा होंगी.