आज शुक्र अमावस्या यानी लक्ष्मी का दिन. आज ही के दिन यानी 5 अप्रैल (शुक्रवार) को हिंदी के साल 2075 का अंत हो रहा है. अमावस्या के इस खास मौके पर लक्ष्मी जी की पूजा करें. साथ ही 6 अप्रैल से चैत्र वासंतिक नवरात्र शुरू होंगे. नया साल विक्रम संवत् 2076 शुरू हो रहा है. मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. इसलिए नए साल को बेहतर बनाने के लिए व्रत रख सकते हैं. नए साल को और कैसे बनाएं खास, बता रहे हैं एस्ट्रो अंकल...
Today is Shukr Amavasya means it is the day of Lakshmi. One more important fact is that year of hindi calender 2075 is completing today. So, on this auspicious day worship of Lakshmi is very important. To make your friday fruitful, watch this episode of Astro Uncle.