एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शुक्र प्रदोष व्रत करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी और चर्चा होगी शुक्र प्रदोष की महिमा की. शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का विशेष दिन है. जो प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन आता है उसे शुक्र प्रदोष कहा जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत करके कोई भी व्यक्ति अपने मन की इच्छा को बहुत जल्द पूरा कर सकता है. हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. किसी भी प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय लगभग सूर्यास्त से 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है.
In this episode of Astro Uncle we will enlighten you about Shukra Pradosh Vrat. Shukra Pradosh Vrat is done to get blessings of Lord Shiva. It is believed that fasting on Shukra pradosh helps you to fulfill your needs.Watch video. For more information watch this video.