scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल-सिग्नेचर से जानें नेचर

एस्ट्रो अंकल-सिग्नेचर से जानें नेचर

एस्ट्रो अंकल में आज जाने कैसे निग्नेचर से किसी व्यक्ति के व्यक्तिव के बारे में पता चलता है. सिग्नेचर से व्यक्ति के व्यक्तिव का पता चलता है, स्वाभव और उसके ग्रह का पता चलता है, उसकी सफलता, असफलता का पता चलता है. जिनका सिग्नेचर स्पष्ट ना हो वो राजनीतिज्ञ होते हैं, अपराधी स्वाभाव के भी हो सकते हैं, कूटनीतिज्ञ होते हैं, बड़े व्यापारी होते हैं. शनि बलवान होता है, ये धोखा भी दे सकते हैं, कई इन्हें धोखा भी मिलता है, ज्यादा, पढ़े-लिखे नहीं होते हैं. जिनका सिग्नेचर साफ और स्पष्ट होता है, सिग्नेचर के नीचे वाली रेखा ऊपर की तरफ जाती है, ऐसे व्यक्ति सीधे और मिलनसार होते हैं. समाज सेवा करते हैं, ज्ञानी और परोपकारी होते हैं, मिडिल क्लास के होते हैं, गुरू या चंद्र प्रधान होते हैं, ये गले में मोती का लॉकेट पहनें.

Advertisement
Advertisement