एस्ट्रो अंकल में आज आपको बताएंगे देवी महागौरी के स्वरूप की महिमा के बारे में. नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है. देवी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा. महागौरी की पूजा अर्चना से पूर्व जन्म के पाप नष्ट होने के साथ-साथ इस जन्म के दुःख दरिद्रता और कष्ट भी मिट जाते हैं. महागौरी की पूजा अर्चना से दांपत्य जीवन सुखद होता है तथा पारिवारिक क्लेश भी खत्म होते हैं.
In this episode of Astro Uncle, our astrologer will tell you about the significance of offering prayers to Maa Mahagauri. This form of Goddess Durga is worshiped on the eighth day of Navratri. Mahagauri is a four armed deity who rides on a bull or a white elephant. It is believed that on the eighth day, she illuminates the entire universe with the divine light. Also know what stars have in store for you.