scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: भाई दूज पर बहनें ऐसे तैयार करें दिव्‍य तिलक, रिश्‍तों में आएगी मधुरता

एस्ट्रो अंकल: भाई दूज पर बहनें ऐसे तैयार करें दिव्‍य तिलक, रिश्‍तों में आएगी मधुरता

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज और यम द्वितीया का पावन पर्व मनाया जाता है. भाईदूज के दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई भी अपनी बहनों को हमेशा जरूरत पड़ने पर मदद का वचन अवश्य देते हैं. भाईदूज के दिन बहनों के घर भाई जाकर भोजन अवश्य करते हैं. ऐसा करने से भाई बहनों के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ता है तथा जन्म कुंडली का मंगल बुध और बृहस्पति शुभ परिणाम देना शुरू कर देता है. एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे भाईदूज यानी यम द्वितीय के पावन विषय पर. यम द्वितीया के पावन दिन पर भाई-बहन मिलकर कैसे करेंगे नव ग्रहों को अनुकूल. साथ ही जानिए आने वाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.

Bhai Dooj or Bhaiya Dooj, a Hindu festival celebrated to cherish the bond of love between brother and sister, will be observed on October 29 this year. In Astro Uncle, know about Bhai Dooj Pooja rituals, timings, shubh muhurat and more. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign.

Advertisement
Advertisement