एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे सीता जयंती पर कैसे होगा मां का कल्याण. 24 अप्रैल, मंगलवार को सीता नवमी है, माता सीता जनक जी की पुत्री थीं, बैशाख शुक्ल नवमी को सीता जयंती मनाई जाती है. राम मंदिर जाकर माता सीता को लाल कपड़े दूध से बनी मिठाई और सीताफल चढ़ाएं, लोगों को प्रसाद बांटे. शीतल जल पिलाएं, शरबत पिलाएं, मां की सेहत अच्छी होगी.