सूर्य प्रधान दिन रविवार को लाल सिंदूर का तिलक लगाकर जाएं, काम बनेंगे. साल के अंत में गुरू ग्रह तुला से वृश्चिक राशि में जाएगा. शनि ग्रह धनु राशि में रहेगा. बुध 11 बार घर निकलेगा और राहु कर्क राशि में आएगा.नए साल में केतु मकर राशि में आएगा. हर राशि का पढ़ाई पर असर रहेगा. नए साल में राशि के मुताबिक आपकी पढ़ाई पर क्या असर होगा, यह इस कार्यक्रम में जान सकते हैं.