एस्ट्रो अंकल आज आपको बातने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे में. सूर्य का राशि परिवर्तन है, हर राशि पर अगल-अलग असर होगा, किसी को लाभ पहुंचेगा, किसी को हानि होगी. सूर्य का राशि परिवर्तन भाद्रपद संक्रांति कहलाएगा, बुधवार को रात 12:46 मिनट पर सूर्य का प्रवेश सिंह राशि में होगा.