एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएगें सूर्य कैसे देंगे सफलता का वरदान. 30 जून को विवस्वत सप्तमी है, इस दिन विवस्वान नाम से सूर्य की पूजा की जाती है,सूर्य का उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र भी है. सूर्य सच्ची दोस्ती करवाएंगे, तरक्की होगी, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. तांबे के लोटे में गुड़ और लाल सिंदूर डालकर सूर्य को चल चढाएं, सूर्य के सामने सात घी के दीपक जलाएं, सूर्य का मंत्र जपें.