scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: सूर्य की मिलेगी कृपा, हर मनोकामना होगी पूरी

एस्ट्रो अंकल: सूर्य की मिलेगी कृपा, हर मनोकामना होगी पूरी

एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे वैशाख संक्रांति की. 14 अप्रैल रविवार को वैशाख संक्रांति है. सूर्य दोपहर 2 बजकर आठ मिनट पर मेष में जाकर उच्च के हो जाएंगे. बहुत ही शुभ दिन बन गया है. पूरे देश में वैशाखी का त्यौहार भी मनाया जाएगा. रामनवमी भी है. चैत्र की महानवमी पर सर्वाथ सिद्धि योग, रवियोग और रविपुष्य योग का महासंयोग बना है. हर मनोकामना पूरी होगी. मान सम्मान मिलेगा. धन की प्राप्ति होगी. शुभ दिन है.

Today we will talk about Vaisakh Sankranti. Vaishakh Sankranti on Sunday 14th April. The Sun will go into Aries at 2.08 o clock in the afternoon and reach higher. Its a very auspicious day. Vaisakhi festival will also be celebrated throughout the country. Ramnavmi is also there. On the greatness of Chaitra, the sage Yog, Ravi Yoga and Ravipusya Yoga have become a great coincidence. Every wish will be fulfilled. Honor will be honored. Auspicious day

Advertisement
Advertisement