सावन का महीना अपने साथ कई त्योहार भी लेकर आता है. भोले की भक्ति के इस मास में लड़कियों और महिलाओं के व्रत और त्योहार आते हैं. सुहागनों के बीच हरियाली तीज का अपना ही महत्व है.