scorecardresearch
 
Advertisement

एस्ट्रो अंकल: सूर्य सप्तमी का महायोग

एस्ट्रो अंकल: सूर्य सप्तमी का महायोग

एस्ट्रो अंकल में आज हम आपको बताएंगे सूर्य सप्तमी के महायोग के बारे में. शुक्लपक्ष उजाले रात की सातवीं तिथि है, इस तिथि का स्वामी सूर्य है, इस तिथि में राजयोग मिलता है. सूर्य को बलवान कर सकते हैं, रवियोग का राजयोग भी बना है, संतान सुख, धन-दौलत और अच्छी सेहत का वरदान मिलेगा. इस तिथि को संतान सप्तमी के रुप में मानते हैं, इस दिन गंगा स्नान या गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए. सूर्य उपासना भी उत्तम है, शिव पार्वती की पूजा भी करें, घी का दीपक मंदिर में जलाएं.

In Astro Uncle, we will tell you about the astrological significance of Surya Saptami. In Hindu mythology this is a festival that falls on the seventh day (Saptami) in the bright half (Shukla Paksha) of the Hindu month Maagha. It also marks the birth of Sun God and hence celebrated as Surya Jayanti. Light ghee lamp, take bathe in holy river Ganga and it will bring happiness and prosperity in your life. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement