एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे दांतों से आपकी किस्मत चमकेगी. दांतों का संबंध बुध से होता है, कुंडली में बुध शुभ हो तो दांत अच्छे होते हैं, बुध अपनी शत्रु राशि में हो तो दांत खराब होते हैं. कुंडली में बुध बलवान हो तो दिमाग तेज होता है, पढ़ाई अच्छी होती है, पैसे कामने का योग बनता है, अच्छी नौकरी मिलती है. बुध का शुत्रु ग्रह गुरू होता है, इसलिए मिठाई, चॉकलेट्स खाने से दांत खराब हो जाते हैं, बुध के बलवान होने से दांत और किस्मत अच्छी होती है.