एस्ट्रो अंकल बता रहे हैं सौंदर्य वाली लकी ककड़ी का राज. ककड़ी खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है. पानी पीने के लिए शुद्ध पानी न मिले तो ककड़ी खाने से राहत भी मिलती है. शारीरिक लाभ से इतर ककड़ी का भाग्य से जुड़ा हुआ भी महत्व है. ककड़ी का स्वामी ग्रह बुध होता है. ककड़ी खाने से बुध ग्रह बलवान होता है, दान करने से भगवान विष्णु और गणेश प्रसन्न होते हैं, बाधाएं खत्म होती हैं. और क्या है इस खास कार्यक्र में जानने के लिए देखें एस्ट्रो अंकल का यह खास शो.
Astro Uncle says cucumber is very lucky fruit. Cucumber help to maintain shortage of water in the body. If you do not get pure water for drinking can get relief from eating Cucumber. Despite physical benefit Cucumber is also famous in sense of astrology. Planet Mercury is known as the owner of the Cucumber. If your Mercury is not good by eating cucumber your destiny movers according to you. To know more watch this special show Astro Uncle.