एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गुप्त नवरात्री की महिमा के बारे में. साल में चार नवरात्र होते हैं. पहला प्रकट चैती नवरात्रि और दूसरा प्रकट आश्विन नवरात्रि होते हैं. वहीं, दो गुप्त नवरात्र होते हैं. इन्हें माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि बोलते हैं. इस दौरान रात के समय मां दुर्गा की गुप्त पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दौरान माता गुप्त मनोकामनाएं पूरी करती हैं और व्यक्ति को धन, ऐश्वर्या, सुख, शांति मिलती है. साथ ही जानें गुडलक टिप्स और दैनिक राशिफल.